Ads (728x90)

मीरजापुर।(आशीष तिवारी) जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में तहसील चुनार में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण में तेजी लाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी तथा समय अवधि में निस्तारण न होने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि तहसील दिवस को पूर्ण समाधान दिवस बनाया जाये। उन्होने कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उसी दिन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि 15 मई 2017 से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय खोला जायेगा, जिसमें ग्राम पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय अधिकरी बैठकर गाॅव की समस्याओं को सुनेगे तथा उनका निस्तारण मौके पर करेंगे। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री उ0प्र0 सरकार ने शिकायत के लिए हेल्प लाइन नम्बर चालू करने वाले है जिसमें लोग अपनी समस्याओ को बता सकते तथा उसका निस्तारण भी करा सकते है। उन्होने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानो का पंजीकरण अभियान चलाकर 31 जुलाई तक पूर्ण कराये। इसमें किसी भी प्रकारी की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पानी की आपूर्ति करें और यह सुनिश्चित करें की पानी सभी को उपलब्ध हो। जल निगम के अधिकारियो को कड़ा निर्देश दिया कि वे स्थापित हैण्ड पम्पो की जाॅच करें और जो हैण्ड पम्प यान्त्रिक खराबी के कारण खराब है उन्हें तत्काल ठीक कराये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेय जल सभी को उपलब्ध कराएं जिस जगह हैण्ड पम्प का पानी पीने योग्य नही है उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में अपनी समस्याओं को लेकर गरीब मजलूम शोषित व्यक्ति दूर दराज से बड़ी ही आशाओं के साथ आता है और समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन करता है ऐसे में सभी का यह दायित्व है कि ऐसे लोगो की समस्याओं का निराकरण पूरी तन्मयता व लगन के साथ करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने आये हुए फरियादियों की बात सुनी और उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियो को उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि,तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करें।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में लगाये गये पं0दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के तैयारियों के सम्बन्ध में प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उक्त प्रदर्शनी में लघु सिचाई विभाग, भूमि परीक्षण, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग,राज्य पोषण मिशन,स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों ने लोगों को अपने विभाग से संबंधित जानकारियों के बारे में यह प्रदर्शनी लगायी।

उल्लेखनीय है कि तहसील दिवस में कुल 142 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें से 19 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया जो कि आज ही निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी विधु गुप्ता, उप जिलाधिकारी चुनार, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारीगण व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger