कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।
कन्नौज। सदर कोतवाली पुलिस की संवेदनहीनता उस समय नजर आई। जब गर्दन पर धारदार औजार लगने से घायल हुए युवक का इलाज कराने के बजाए घंटों थाने में बैठाकर रखा गया।
बुधवार को मानपुर गांव निवासी फुलक कटियार पुत्र मुरली कटियार ने बताया कि वह ताडी पीकर आया और अपनी बाइक की चाबी मां को देने लगा। उसे नषे में देखकर भाइयों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। तभी किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। इस पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को ही हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां युवक इलाज कराने के लिए मिन्नते करता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा और वह उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते रहे। जबकि धारदार औजार लगने से उसकी गर्दन से खून बह रहा था। इसके बाद भी पुलिसकर्मी उसे नषेबाज समझकर पीटते रहे। खबर लिखे जाने तक युवक को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। गौरतलब है कि इसी प्रकार की संवेदनहीनता से कई आरोपियों की जान भी जा चुकी है। इसके बाद भी पुलिस के रवैए में बदलाव नहीं आ पा रहा है। इससे आम जनता बेहद परेषान है।
Post a Comment
Blogger Facebook