दुपट्टा बांधकर धूप से बचाव करती युवतियां
कन्नौज ( अनुराग चौहान ) मई माह के पहले सप्ताह में ही तापमान 46 डिग्री पार पहुंच गया। इससे आम आदमी झुलसने के लिए विवष हो रहा है। पषु पक्षी भी गर्मी से बेहाल हो गए हैं। भीषण गर्मी में आग उगलते सूर्य के प्रकोप के कारण सडकों पर सन्नाटा पसर गया।
गर्मी के सितम से आंगनबाडी केन्द्रों के नौनिहाल और बेसिक स्कूलों के नन्हें मुन्ने बच्चे गर्मी से बिलख उठे। सोमवार को दिन बेहद उमस भरा और गर्म रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार को पारा 46 डिग्री पहंुच गया। इससे बाजारों में सुबह 10 बजे ही सन्नाटे जैसा माहौल बन गया। षिक्षिकाएं व कामकाजी महिलाएं तथा युवतियां सिर पर दुपट्टा बांधकर निकलीं। पानी के अभाव में पषु पक्षी बेहाल हो रहे हैं। भीषण गर्मी और सूरज की तपिष ने सभी को बेहाल कर दिया। लोगों को घर से बाहर निकलने में मुष्किलों का सामना करना पडा। पूर्वी हवाओं के कारण शरीर चिपचिपाता रहा। तेज धूप से बचने के लिए लोग घर से मुंह पर कपडा बांधकर निकले। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ सकता है।
Post a Comment
Blogger Facebook