फीता काटते जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद
जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं आत्मा योजना के तहत किसान मेला/कृषि प्रदर्षनी का आयोजन विकास भवन में किया गया। जहां विभिन्न विभागों व निजी कम्पनियों ने स्टाल लगाकर किसानों को प्रेरित किया।
प्रदर्षनी का उद्घाटन जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उप कृषि निदेषक ने कृषकों को गुणवत्तापूर्ण फसल उत्पादन तथा कृषकों की आय बढाने हेतु खरीफ फसलोत्पादन की रणनीति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि विविधीकरण तथा सह फसली पद्धति अपनाकर किसान आपदा से होने वाले जोखिम को कम कर सकते हैं। जनपद में खरीफ फसलों के आच्छादन का कार्य 30 मई से धान नर्सरी के रूप में शुरू हो जाएगा। बीज व विगत खरीद के अनुसार ही अनुदान दिया जा रहा है। इस वर्ष से उर्बरकों पर भी देय अनुदान का भुगतान डीबीटी/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। सभी कृषक बंधु पंजीकरण में अंकित विवरण का मिलान मूल अभिलेखों से कर लें। एक किसान को तीन वर्ष में एक फसल चक्र हेतु अधिकतम दो हेक्टेयर के कृषि निवेषों का ही लाभ मिलेगा। जिन कृषकों ने खरीफ 2016 अन्र्तगत दो हेक्टेयर का किसी भी बीज पर विभागीय अनुदान का लाभ लिया है तो उन्हें इस वर्ष कोई लाभ नहीं मिलेगा। कृषकों द्वारा कटाई व मढाई के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों को तेजी से अपनाया जा रहा है। खेती से बचे सामान्य अवषेषांे को कृषकों द्वारा जला दिया जा रहा है। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, चारे की कमी और मृदा उर्वरता भी दुष्प्रभावित हो रही है। अनावष्यक रासायनिक उर्बरकों के प्रयोग से फसल उत्पाद की गुणवत्ता एवं मृदा स्वास्थ्य पर खराब असर पड रहा है। कृषक अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराकर रिपोर्ट कार्ड की संस्तुतियों के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग करें और जैविक उर्बरकों व कीटनाषकों का प्रयोग करें। इस दौरान सुगंध एवं सुरस विकास केन्द्र, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन अभिकरण, पषु पालन, नलकूप, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई आदि के अलावा निजी कंपनियों ने स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव, सीडीओ उदयराज यादव, उद्यान अधिकारी मुन्नालाल यादव, जीसी यादव, अजय पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook