हिन्दुस्तान की आवाज़ ब्यूरो चीफ़, बांदा। (सन्तोष कुशवाहा)।
बांदा जिले के कालींजर थाना क्षेत्र दबंग खेत मालिक पर महिला द्वारा खाद, बीज का हिसाब मांगने पर निर्वस्त्र कर पिटाई करने की रिपोर्ट थाना पुलिस द्वारा न लिखने पर पीड़िता नें पुलिस अधीक्षक बांदा से कार्यवाही की मांग की है।
मामला बांदा जिले के कालिंजर पुलिस थाना क्षेत्र का है कि एक महिला नें मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बांदा से मुलात करे आपबीती घअना को बताया कि वह 10 सालों से गांव में बटाई का खेत ले कर परिवार का भरण पोषण करती है। खेतामलिक नें खाद, बीज का पैसा देने से मना कर दिया। 3 मई 2017 को वह हिसाब मांगने गई तो दबंग खेत मांलिक नें उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की है। उस समय वहां ग्राम प्रधान और कई ग्रामीण भी उपस्थित थे। कालींजर थाने में तहरीर दी परन्तु रिपोर्ट नहीं लिखी गयी उल्टे दबंग अगले दिन साथियों के साथ आ धमका और उसे व उसके पति को फिर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दे कर चला गया।
महिला नें कहा कि यदि दबंग के खिलाफ कार्रवाही नहीं हुई तो पति-पत्नी दोनों आत्महत्या कर लेंगे। धानाध्यक्ष कालींजर रामचरन वर्मा का कहना है कि ऐसी कोई तहरीर नही ंमिली तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
बांदा जिले के कालींजर थाना क्षेत्र दबंग खेत मालिक पर महिला द्वारा खाद, बीज का हिसाब मांगने पर निर्वस्त्र कर पिटाई करने की रिपोर्ट थाना पुलिस द्वारा न लिखने पर पीड़िता नें पुलिस अधीक्षक बांदा से कार्यवाही की मांग की है।
मामला बांदा जिले के कालिंजर पुलिस थाना क्षेत्र का है कि एक महिला नें मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बांदा से मुलात करे आपबीती घअना को बताया कि वह 10 सालों से गांव में बटाई का खेत ले कर परिवार का भरण पोषण करती है। खेतामलिक नें खाद, बीज का पैसा देने से मना कर दिया। 3 मई 2017 को वह हिसाब मांगने गई तो दबंग खेत मांलिक नें उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की है। उस समय वहां ग्राम प्रधान और कई ग्रामीण भी उपस्थित थे। कालींजर थाने में तहरीर दी परन्तु रिपोर्ट नहीं लिखी गयी उल्टे दबंग अगले दिन साथियों के साथ आ धमका और उसे व उसके पति को फिर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दे कर चला गया।
महिला नें कहा कि यदि दबंग के खिलाफ कार्रवाही नहीं हुई तो पति-पत्नी दोनों आत्महत्या कर लेंगे। धानाध्यक्ष कालींजर रामचरन वर्मा का कहना है कि ऐसी कोई तहरीर नही ंमिली तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment
Blogger Facebook