Ads (728x90)

ठठिया/कन्नौज  (अनुराग चौहान ) गत रात करीब 12 बजे पुलिस अधीक्षक हरीष चन्द्र थाना ठठिया पहुंच गए। एसपी को अचानक थाने में देख मौजूद पुलिसकर्मियों के होष फाख्ता हो गए। वहीं खामी मिलने पर उन्होंने कडी फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में गंदगी देख पुलिस अधीक्षक तमतमा गए और मंुषी को फटकार लगाते हुए कडी चेतावनी दी। थानाध्यक्ष गष्त पर नहीं मिले। इसका स्पष्टीकरण मांगा गया। थाना परिसर में खडी पाई गई जीप के गष्त पर न होने के संबंध में भी स्पष्टीकरण देने के निर्देष दिए गए। पुलिस अधीक्षक का कडा रूख देखते हुए पुलिसकर्मी काफी दहषतजदा नजर आए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुधरने की नसीहत दी और कहा कि आइंदा किसी खामी को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।


Post a Comment

Blogger