Ads (728x90)

विधान परिषद याचिका समिति के सभापति तेज नारायण सिंह ने की सड़क निर्माण की समीक्षा


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज,संतोष गिरी

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश विधान सभा परिषद की याचिका समिति के सदस्य विधान सभा परिषद के सभापति तेज नारायण सिंह की अध्यक्षता में अष्टभुजा के जिला पंचायत सभागार में मीरजापुर में लम्बित प्रकरणों की सूची व लोक निर्माण विभाग द्वारा परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ मीरजापुर निवासियों द्वारा चुनार से परमहंस आश्रम तक सड़क की चैड़ीकरण व डामरीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी ने बताया कि कार्य प्रगति पर है ज्यादातर कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य धनराशि के कारण रूका हुआ है। उन्होंने बताया कि यह सड़क पहले से चैड़ीकरण के लिए पास हुआ था। उन्होंने कहा कि शेष कार्य धन प्राप्त होने पर करा दिया जायेगा। उक्त समिति ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि इस सड़क का निर्माण गुणवत्तपूर्ण कराया जाये, जिससे आम जनता व दर्शनार्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े। समिति ने कहां कि सड़क के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही किया जायेगा। सड़क समिति ने कहां कि सड़क कार्य 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाये। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि सड़क लगभग पूर्ण तैयार हो गया है जो कार्य बचे है वे धन उपलब्ध न होने के कारण रूका हुआ है। जैसे ही धन प्राप्त होगा उसको पूरा करा लिया जायेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger