मीरजापुर-वाराणसी मार्ग की यात्रा
मीरजापुर(आशीष तिवारी)मीरजापुर। आमघाट स्थित रेलवे फाटक बंद रहने से रविवार को छोटे व बड़े वाहन संचालको के लिए मुसीबतो का सामाना करना पड़ा। भरूहना से मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर आमघाट को की दूरी तय करने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा था। ज्यादातर छोटे वाहन मुंहकुचवा के रास्ते जहां पहुंच रहे थे वहीं बड़े वाहन खजुरी बंधा व अन्य रास्तो से पहुंच रहे थे। अघवार चैराहा से बरकछा मार्ग के सहारे कई वाहन गुजरते दिखे। बताया जाता है कि आमघाट स्थित रेलवे फाटक रेलवे ट्रैक के सिलपट बदले जा रहे थे जिससे पूरे दिन गमना गमन प्रभावित रहा। इस दौरान देहात कोतवाली के साथ ही पड़री पुलिस को अपने-अपने क्षेत्रों में उतर यातायात व्यवस्था के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।
Post a Comment
Blogger Facebook