गुरूवार को हसेरन के बाद पार्टी कार्यालय में आने का था कार्यक्रम
सपा कार्यालय में मायूस सपा नेता व कार्यकर्ता
कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।कन्नौज। जनपद दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव का जनपद कार्यालय पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त होने से पार्टी कार्यालय में एकत्र सपा नेता व कार्यकर्ता मायूस हो गए। हालांकि उन्होंने मोहल्ला शेखाना निवासी सपा कार्यकर्ता गुड्डू एहसन के घर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और सीधे लखनऊ रवाना हो गए।
गुरूवार को जनपद के हसेरन में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के आगमन की सूचना पर सैकडों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्र हो गए। दोपहर साढे तीन बजे तक उनके कार्यालय पहुंचने की चर्चा तेज रही, लेकिन तभी अचानक उनके पार्टी कार्यालय में नहीं पहुंचने की सूचना से पार्टी कार्यकर्ता मायूस हो गए। हालांकि गत दिवस सपा कार्यकर्ता गुड्डू एहसन के पिता की मृत्यु की खबर मिलने पर वह मोहल्ला शेखाना पहुंचे और पीडित परिजनों को ढांढस बंधाया। अखिलेष यादव ने वार्ता के लिए मीडियाकर्मियों को भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे फगुहा भट्टा पर बुलाया। हालांकि सदर ब्लाक प्रमुख नीलू यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उनके मिलने फगुहा भट्टा पहुंच गए, लेकिन पार्टी कार्यालय में जुटे सैकडों कार्यकर्ता व सपा नेता मायूस होकर लौट गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार, जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, नगर अध्यक्ष भोले कुरैषी, सतेन्द्र यादव, अमित मिश्रा, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, दरोगा कटियार, रमेष यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
-
Post a Comment
Blogger Facebook