बांदा ( संतोष कुशवाहा ) बांदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र की लोक सभा में सम्मान जनक उपस्थित और विकास के मुद्दों को सदन में उठाने में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा हडहामाफी गांव में सम्मानित किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बांदा विजय उपाध्याय नें बताया कि बताया कि बांदा चित्रकूट के सांसद द्वारा लोक सभा में सम्मान जनक उपस्थित दर्ज कराने तथा क्षेत्र विकास के मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री मिश्र नें बांदा चित्रकूट का गौरव बढ़ाया है। इस लिए हिन्दू युवा वाहिनी जिला इकाई नें सांसद श्री मिश्र को हडहामाफी गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित करके मा0 श्री मिश्र को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन विजय उपाध्याय नें अपने भतीजे वि0 विदित उपाध्या सुपुत्र इंजी0 सुरेश के अन्न प्राशन संस्कार के उपलक्ष में आयोजित किया गया है। सम्मान समारोह सोमवार 08 मई 2017 को दोपहर 11 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 भैरो प्रसाद मिश्रा संासद, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रवीण सिंह जादौन मण्डल प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी, राजेश गिरि जिलाध्यक्ष हिन्दूयुवा वाहिनी बांदा, कार्यक्रम संचालन दिनेश नामदेव जिला प्रवक्ता, हनी गुप्ता, नवल किशोर जिलामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी बांदा करंे गे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बांदा विजय उपाध्याय नें बताया कि बताया कि बांदा चित्रकूट के सांसद द्वारा लोक सभा में सम्मान जनक उपस्थित दर्ज कराने तथा क्षेत्र विकास के मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री मिश्र नें बांदा चित्रकूट का गौरव बढ़ाया है। इस लिए हिन्दू युवा वाहिनी जिला इकाई नें सांसद श्री मिश्र को हडहामाफी गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित करके मा0 श्री मिश्र को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन विजय उपाध्याय नें अपने भतीजे वि0 विदित उपाध्या सुपुत्र इंजी0 सुरेश के अन्न प्राशन संस्कार के उपलक्ष में आयोजित किया गया है। सम्मान समारोह सोमवार 08 मई 2017 को दोपहर 11 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 भैरो प्रसाद मिश्रा संासद, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रवीण सिंह जादौन मण्डल प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी, राजेश गिरि जिलाध्यक्ष हिन्दूयुवा वाहिनी बांदा, कार्यक्रम संचालन दिनेश नामदेव जिला प्रवक्ता, हनी गुप्ता, नवल किशोर जिलामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी बांदा करंे गे।
Post a Comment
Blogger Facebook