~ तिरुपति, शिरडी, वैष्णो देवी सहित लोकप्रिय तीर्थस्थानों के होंगे दर्शन ~
मुंबई, 17 मई 2017: अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठय यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुये, भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म रेडबस.इन ने देश के कुछ सबसे बड़े तीर्थस्थाकनों के लिए पिलिग्रैमेज (तीर्थ यात्रा) पैकेज को शुरू करने की घोषणा की है। यह नया पैकेज तिरुपति, शिरडी, वैष्णोट देवी, गुरुवयूर, पलानी, कोल्लुर, रामेश्वुरम और तिरुचेंदुर की यात्रा को कवर करेगा। निकट भविष्यर में अन्यष लोकप्रिय धार्मिक स्था नों के लिए भी पैकेज को जोड़ा जायेगा। यह प्ले टफॉर्म स्पेरशल इंट्रोडक्टैरी ऑफर के हिस्से के रूप में, समस्तह पिलिग्रिमेज पैकेज पर फ्लै्ट 25 प्रतिशत के साथ ही फ्री कैंसेलेशन एवं टि्रप रिशेड्यूलिंग की छूट भी प्रदान कर रहा है।
रेडबस.इन की इस नवीनतम घोषणा का उद्देश्य भारत में तुलनात्ममक रूप से कम सेवा वाले धार्मिक यात्रा बाजारों तक पहुंच बनाना है और अपने उपयोक्ता ओं को असाधारण धार्मिक अनुभव प्रदान करना है। बस टिकटों एवं रहने की व्यवस्था के अलावा, प्लेटफॉर्म यूजर्स को उनके पैकेज कस्टमाइज करने की अनुमति देता है। वे पूजा बुक कराने, अतिरिक्त प्रसाद खरीदने, अथवा साईटसीईंग टुअर बुक कराने जैसी अतिरिक्त सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। यह आद्योपांत यात्रासुविधा तीर्थयात्रियों के दर्शन अनुभव में नया आयाम जोड़ेगी।
इस सेवा की शुरूआत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री प्रकाश संगम, सीईओ, रेडबस.इन ने कहा, “शोध बताते हैं कि भारत में 75 प्रतिशत लीशर यात्रा तीर्थस्थाीनों के लिए की जाती है, फिलहाल ऐसे विश्वसनीय ऑनलाइन गंतव्य नहीं हैं जोकि तीर्थयात्रियों के विशिष्टज अनुभव की पूर्ति करते हों। यही कारण है कि हमने वैष्णो देवी, शिरडी, तिरुपति, रामेश्वरम आदि जैसे 9 लोकप्रिय तीर्थस्थानों के लिए समर्पित पिलिग्रिमेज पैकेज शुरू किया है। दर्शन और पूजा ऑनलाइन बुक कराने के साथ ही अन्य मूल्य वर्धित खूबियों जैसी अनूठी सुविधाओं के साथ, हमने अपने उपयोक्ताओं को सबसे अच्छा और सबसे सुविधाजनक धार्मिक अनुभव उपलब्ध, कराने का लक्ष्य तय किया है। ”
Post a Comment
Blogger Facebook