Ads (728x90)

 
कार्यक्रम में मौजूद विधायक अनिल दोहरे

जलालाबाद/ कन्नौज ( अनुराग चोहान ) विकासखण्ड सभागार में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के मौके पर सदर विधायक ने फीता काटकर प्रधान सम्मेलन का शुभारंभ किया। जहां ग्राम प्रधानों स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

एक दिवसीय कार्यषाला को संबोधित करते हुए सदर विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि गांव के विकास में स्वच्छता अति आवष्यक है। ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण से गांव का स्वास्थ्य सुधरेगा। खण्ड विकास अधिकारी पीके सिंह ने कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करें। सीएचसी अधीक्षक डा. आनन्द ने कहा कि बच्चों को शौच के बाद एवं खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धुलवाने के लिए प्रेरित करें। खुले में शौच न करें। प्रधान मो. जलील खां, विनय कटियार, विवेक पाठक, राम प्रकाष सक्सेना, राषिद जमाल, गणेष दुबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आषा कटियार, रजनी बाथम, सरला सिंह, सावित्री पाल ने भी जागरूकता के लिए शत प्रतिषत प्रयास का संकल्प लिया।


Post a Comment

Blogger