Ads (728x90)

हिन्दुस्तान की आवाज़ ब्यूरो चीफ़, बांदा।(सन्तोष कुशवाहा)।

बांदा जिले के थाना विसण्ड़ा पुलिस चैकी ओरन की पुलिस नें दो अभियुक्तों को दबोच अपहृत युवक को 24 घंटे में मुक्त कराया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल बांदा तथा अपहरण कर्ताओं को पुलिस नें जेल भेजा।

बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां गांव निवासी राजा उम्र 20 वर्ष पुत्र रामसजीवन गुप्ता अपने परिवार के साथ रविवार को शादी में सामिल होने ओरन आया हुआ था। बरात में डीजे बजाने को ले कर युवकों हुए विवाद के चलते सोमवार की रात पूजा के लिए पान लेने जा रहे राजा को चैराहे से चार लोगों नें अपहरण कर लिया था।

अपहृत युवक के पिता रामसजीवन नें बिसण्ड़ा पुलिस थाने में दो रवि गुप्ता पुत्र राजा व अभिनव गुप्ता और दो अज्ञात चार लोगों पर अपने बेटे का अपहरण करने की एफआईआर दर्ज करायी थी। विसण्ड़ा और ओरन पुलिस अगवा युवक की तलास में जुटी और मंगलवार की देर रात आरेन पुलिस चैकी प्रभारी विजय सिंह नें पुलिस फोर्स के साथ चैंसड़-बदौसा मार्ग पर रवि गुप्ता पुत्र राजा व अभिनव गुप्ता को दबोच लिया पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर पुलिस नें कुछ दूर जंल में राजा को मुक्त कराने में सफल हो गयी।

विजय सिंह चैकी प्रभारी नें बताया कि दो अज्ञात अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गयी है। इनके नाम बीरेन्द्र सोनकर पुत्र दीनानाथ निवासी बदौसा और सोनू गुप्ता पुत्र बच्चा गुप्ता अतर्रा हैं। अपहरणकर्ताओं ने राजा को अपहरण के बाद बेरहमी से पिटाई भी की थी। उसके जिस्सम पर गम्भीर चोंटों के निशान हैं।

अपहरण कर्ता अभिनव नें पुलिस को बताया कि वह लोग राजा की हत्या करने जा रहे थे कि पुलिस नें पकड़ लिया है। युवक को जिला अस्पताल बांदा में मेडिकल परीक्षण कराके उसका उपचार कराया गया तथा पकड़े गये आरोपियों को पुलिस नें जेल भेज दिया।

Post a Comment

Blogger