Ads (728x90)

प्रतापगढ-:(प्रमोद श्रीवास्त) जिलाधिकारी श्री शरद कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शगुन गौतम के थाना अन्तू एवं थाना कन्धई में पहुॅचते ही शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। आज कुल अन्तू थाना समाधान दिवस में 45 शिकायते प्राप्त हुई जिसे जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारी तथा लेखपाल को यह कहते हुये हस्तगत की गयी कि वह पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जनता की शिकायत का निस्तारण कराये और निस्तारण की प्रतिलिपि कार्यालय को उपलब्ध कराये। आज थाना समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की थी।
थाना अन्तू समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक थाना कन्धई पहुॅचे। कन्धई थाना पहुॅचते ही जनता अपनी शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुये। आज के कन्धई थाना समाधान दिवस में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतें भू-राजस्व अधिकारी, लेखपाल तथा पुलिस बल को यह निर्देश देते हुये कहा कि मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराये। आज के थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सदर श्री शशिभूषण सहित समस्त क्षेत्रीय लेखपाल और भू-राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger