जन्म के समय बालक का होगा आधार पंजीकरण
मुंबई, दि. 26 : राज्य की ३६०० आँगनवाड़ियों और ५०० ग्रामीण चिकित्सालयों को जून महीने के अंत तक 'टॅब'उपलब्ध करवाए जाएंगे जिनके माध्यम से ५ से १८ वर्ष और शून्य से ५ वर्ष आयु वर्ग के बालकों का आधार पंजीकरण किया जाएगा । ग्रामीण चिकित्सालयों में अब बालक के जन्म के समय ही आधार पंजीकरण हुआ करेगा । यह जानकारी मुख्य सचिव सुमित मल्लिक ने दी । राज्य के विभागीय आयुक्तों , जिलाधिकिरियों , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों तथा महापलिका आयुक्तों के साथ मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यों की जानकारी ली ।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के ५०० चिकित्सालयों को टॅबलेट उपलब्ध करवाने से जन्म के समय ही बालक का आधार पंजीकरण करना आसान होगा । राज्य की ३६०० बालवाड़ियों को टॅब उपलब्ध करवाए जाएंगे । जिससे आधार पंजीयन को गति मिलेगी । १८ वर्ष से ऊपर की जनता का आधार पंजीयन कार्य पूरा हो चुका है । अभी भी शून्य से ५ वर्ष तथा ५ से १८ वर्ष के बीच करीब ६३ लाख ३० हजार नागरिकों का आधार पंजीकरण बाकी है । नांदेड़, सोलापुर , जलगाँव ,नागपुर , पुणे , ठाणे , पालघर , मुंबई शहर व मुंबई उपनगर के इन दस जिलों में करीब ४२ लाख नागरिकों का आधार पंजीयन अपूर्ण है । मुख्य सचिव ने आवाहन किया कि शहरी भागों में आधार पंजीयन में गति लायी जाए तथा राज्य का आधार पंजीयन का लक्ष्य पूरा किया जाए ।
इस बैठक में मुख्य सचिव ने ' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' योजना की जानकारी प्राप्त की । इस योजना के पहले चरण में हिंगोली , परभणी , उस्मानाबाद , बीड़ , औरंगाबाद , अहमदनगर, जलगाँव , सांगली , बुलढाणा , वाशीम जिलों में योजना की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारियों ने दी । यह संतोष की बात है कि सांगली , अहमदनगर , वाशिम जिलों में बालिकाओं की जन्म दर में वृद्धि हुई है । इस योजना के दूसरे चरण में राज्य के ६ जिलों का समावेश किया गया है ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना , मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना , जलयुक्त शिवार आदि योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई । बैठक में सूचना एवं तंत्रज्ञान विभाग के प्रधान सचिव वी के गौतम , चुंगी विभाग के प्रधान सचिव मनूकुमार श्रीवास्तव , महिला व बालविकास सचिव विनीता सिंघल , ग्राम विकास विभाग के सचिव असीम गुप्ता , जल संरक्षण विभाग के सचिव एकनाथ डवले आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook