Ads (728x90)

जनरेटर स्टार्ट न होने की भी हुई शिकायत

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) सूबे में निजाम बदलने के बीच बदलाव की बयार की उम्मीद परवान चढ़ रही थी। नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त शैली विभागों के कार्यो के प्रति उनका चेकिंग अभियान फिलवक्त पट्टी स्थित सेठ पन्ना लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेअसर नजर आ रहा है। बाबूशाही यहाँ पर हावी है मनमानी अस्पताल की धमनियो में अपनी परिक्रमा करती है तो लापरवाही अस्पताल की कार्य संस्कृति का मजबूत हिस्सा है। वैसे तो कई बार यहाँ की लापरवाही दृष्टिगोचर हुई है लेकिन ताजा मामला मरीजो को लेकर नहीं कर्मचारियों की दर्द भरी करस्तानी को लेकर है। सोमवार को प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पट्टी पहुचे तो कर्मचारियों का एरिअर भुगतान न हो पाने का दर्द झलक कर फलक तक आ गया। कर्मचारियों ने शिकायत किया की उनका एरिअर भुगतान कई सालो से नहीं हो पा रहा है कारणों की तह में सीएमओ साहब पहुचे तो बड़े बाबू शिवपूजन दोषारोपण के भवन में भ्रमण करते नजर आए। डाट-फटकार के साथ मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की बात हुई लेकिन यह जुमला तो पुराना है अब हुकूमत इसे हकीकत में तब्दील करे तो सरकार की मंशा पर लोगो का विश्वास बहाल हो। सीएमओ साहब अगर बड़ी कार्यवाही कर मामले में बदलाव करे तो ठीक नहीं तो पट्टी की बीमारू अस्पताल मरीजो के लिए अभिशाप ही बना रहेगा। वही अस्पताल में। जनरेटर रहने के बाद भी उसे चालू न होने की जरुरत नही समझते।

Post a Comment

Blogger