Ads (728x90)

पुलिस  अधीक्षक के निर्देशन में योग की गंगा में कंकाल तंत्र, अस्नाय तंत्र,
 व प्रजा तंत्र क्रियाओं का कराया गया अभ्यास



मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पंतजलि योग समिति, विन्ध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड के मैदान में मंगलवार को प्रातः बेला में पुलिस के जवानों ने सहजता, सरलता व सजगता से किया आसनो संग प्रणायाम का अभ्यास। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में परेड पर बह रही योग की गंगा में कंकाल तंत्र, स्नायु तंत्र, प्रजनन तंत्र आदि से सम्बन्धित योग क्रियाओं का हो रहा अभ्यास। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ कराते हुए प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रनाथ तिवारी ने कहां कि तनम न को सुखद स्थिति में रखना योग आसन का प्रयोजन है। नित्य योग करने वाला व्यक्ति सर्वप्रथम योगी, निरोगी, सहयोगी व समाज के लिए उपयोगी बन जाता है। इस अवसर पर पंतजलि योग समिति के जिला युवा प्रभारी योगी भोलानाथ ने योगा अभ्यास कराते हुए कहां कि असाध्य माने जाने वाले मधुमेह उच्च रक्तचाप, कैंसर, डिप्रेशन आदि रोगों की सफल व प्रमाणिक चिकित्सा है योग। आज स्वास्थ्य के साथ लाखों युवाओं के लिए योग बन रहा उद्योग। इस अवसर पर उपस्थित पीटीआई नजीर खाँ ने कहां कि लोग योग से जितनी भी अपेक्षा कर रहे है योग उन्हें उससे कई गुना अधिक लाभ पहुंचा रहा है। योग से व्यक्तित्व व नेतृत्व की बढ़ती है क्षमता। धारणा ध्यान समाज के शुभ संकल्प के साथ हुआ शिविर का समापन। इस अवसर पर अश्वनी सिंह, पंकज यादव, सत्येन्द्र चैधरी, राजकुमार, संजय सिंह, सतीश यादव, अयाज खाँ, योगी ज्वाला संदीप आदि उपस्थित रहे।





---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger