Ads (728x90)


 सूखा पडा तालाब

जलालाबाद/ कन्नौज ( अनुराग चौहान ) भीषण गर्मी में जन मानस बेहाल है, वहीं तालाब पोखरों में पानी की जगह धूल उड रही है। गर्मी में प्यास से व्याकुल पषु पक्षी पानी के लिए भटक रहे हैं। चारो तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सीएम के आदेष के बाद भी ग्राम प्रधान व प्रषासनिक अधिकारी तालाब नहीं भरवा रहे हैं।

गौरतलब है कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। भीषण गर्मी और लू के थपेडों की मार के बाद भी चारो ओर पानी के लिए तबाही मची हुई है। जलालाबाद संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में 89 तालाब हैं। जिनमें से महज 8 तालाबों में पानी है। जबकि 81 तालाबों में धूल उड रही है। नदसिया, अलीनगर, मतौली, वनपुरा, जसोदा, जेवा आदि गांवों पानी की भीषण किल्लत बनी हुई है। पहले ही जलालाबाद क्षेत्र डार्क जोन घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके प्रषासनिक अधिकारी तालाबों में जल संरक्षण व संवर्धन में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस नेता तारिक बषीर व वरिष्ठ अधिवक्ता केके यादव, कमलकांत कटियार, संजय यादव, अजीत पाठक, सुनील श्रीवास्तव, अजीत पाण्डेय आदि ने कहा कि प्रधानों को वर्षा का इंतजार है। शायद इसीलिए तालाब नहीं भरवाए जा रहे हैं।


Post a Comment

Blogger