Ads (728x90)

मध्य रेलवे सांस्कृतिक अकादमी (सीआरसीए) टीम ने 12.5.2017 को गुवाहाटी में इंटर रेल नाटक प्रतियोगिता जीती। इंटर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता 10.5.2017 से 12.5.2017 तक रंग भवन, मालीगांव, गुवाहाटी (पूर्वोत्तर सीमा रेलवे) में आयोजित की गई जिसमें सभी क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयां शामिल हुईं।​ परेल वर्कशॉप के सीआरसीए कलाकार द्वारा "तमाशा ऑफ ह्यूमेनिटी" नामक ड्रामा - समाज कैसे हर पहलू पर स्वार्थी हो गया है - पर प्रस्तुत किया गया था

Post a Comment

Blogger