Ads (728x90)

शिवम् गुप्ता विशेष संवाददाता हिन्दुस्तान की आवाज  कन्नौज / सौरिख


सौरिख स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चपरासी का के पद पर संबिदा पर काम कर रहे राकेश बाल्मीक उम्र 40 पुत्र रामेस्वर बाल्मीक निवासी संजय नगर सौरिख जनपद कन्नौज आज सुबह अपने घर से रोज की तरह आज भी बैंक जा रहे थे ये जैसे ही अपने घर से निकले बैसे ही घर से कुछ कदम की दूरी पर पीछे से आ रही अज्ञात स्कार्पियो जिसका नंबर UP 74 Q 5051 ने इनके पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जोर थी की पास में बंधी भैंस के भी टक्कर लग गयी और उसके भी चोटें आयीं
टक्कर लगाने से राकेश के काफी गंभीर चोटें आई हैं परिजन उन्हें तुरंत ही chc सौरिख ले गए जहाँ से डॉक्टरों ने हालात ख़राब होने को लेकर उन्हें तिर्वा मेडिकल कालिज के लिए रिफर कर दिया परिजन इन्हें तिर्वा ले का रहे थे कि रस्ते में ही इनकी मृत्यु हो गयी।  
राकेश की पत्नी मंजू देवी व् बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है राकेश अपने पीछे एक लड़का बी 3 लड़कियो को छोड़ गये हैं
परिजन राकेश के शव को जिला अस्पताल ले गए हैं और सौरिख थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुँच रही है शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए।


Post a Comment

Blogger