Ads (728x90)

बांदा,11 मई 2017। (सन्तोष कुशवाहा न्यूरो चीफ़हिन्दुस्तान की आवाज़)।

बांदा जिले के बदौसा से एक मांह पहले घर के सामने से खोई 6 वर्षीया बच्ची का कंकाल मिलनें की खबर पर विधायक नरैनी पीड़ित परिवार के घर ढ़ाढस बंधाने पहुंचे और परिवरिजनों से मिल कर हर सम्भव ममद करने का वादा किया। 

गुरुवार 11 मई 2017 की दोपहर एक बजे एक मांह 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बदौसा गांव से लापता बच्ची का कंकाल मिलनें की खबर पर नरैनी विधायक राजकरन कबीर बदौसा गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मिले और उनको हर सम्भव ममद करने का वादा कर उन्हे ढ़ाढस बंधाया। विधायक राजकरन कबीर नें मृतिका की मां से बात चीत कर उसे हर तरह से ममद का भरोसा दिलाया। विधायक नरैनी नें थानाध्यक्ष को बुला कर घटना स्थल का जायजा लिया। मामले में थानाध्यक्ष बदौसा को ततपरता से कार्यवाही करके मामले का शीध्र खुलासा करने को कहा। पुलिस अधीक्षक बांदा से भी इस प्रकरण पर बात करने का आश्वाशन मृतबच्ची अंशिका की मां चुन्नी को दिया।

मृतिका की मां चुन्नी व मृतिका की बहन अंकिता रो-रोकर बेसुध हो गयी। चुन्नी नें कहा मेरी बच्ची के साथ जो होना था हो गया। अब किसी अन्य के साथ न हो हमारे बच्ची के कातिलों को जेल भेजा जाय। विधायक श्री कबीर नें कहा अपराधियों को बक्सा नहीं जायेगा।

थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह नें कहा कि मामले को अपहरण और हत्या में तरमीम कर हत्यारों को अतिशीघ्र पकड़ने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। क्राइम ब्रांच के नसीम आलम प्रभारी स्वाट टीम बांदा नें घटना स्थल का मुआयना कर फौरी कार्यवाही का आश्वासन दिया।





Post a Comment

Blogger