Ads (728x90)

सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव द्वारा गठबंधन की घोषणा।

भिवंडी। एम हुसेन । सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने हेतु समाजवादी पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन कर लिया है इसके अनुसार दोनों 70 सीटों पर मिलकर मनपा चुनाव लड़ेगी. समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव (लाला) द्वारा उक्त घोषणा समदनगर स्थित राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के आवास स्थित आयोजित पत्रकार परिषद में किया गया है । उक्त अवसर पर सपा भिवंडी निरीक्षक हफीज रेशमवाला, राकांपा प्रदेश सचिव एडवोकेट यासीन मोमिन, सपा जिलाध्यक्ष अब्दुस्सलाम नोमानी, राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू, शहर सपा उपाध्यक्ष अरफात शेख, एजाज चाचा ,राकांपा गट नेता भगवान् टावरे, अनिल फडतरे, मुनव्वर शेख, एसपी यादव, शाह आलम शेख, रियाज शेख शेख, सुनील पाटिल सहित राकांपा व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि, आगामी 24 मई को होने वाले भिवंडी मनपा चुनाव हेतु सपा व राकांपा का गठबंधन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं द्वारा किया गया है. गठबंधन के तहत सपा 44-45 व राकांपा 24-25 सीटों पर चुनाव लडेगी. राकांपा , सपा गठबंधन की घोषणा करते हुए सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव नें कहा कि, चुनाव में सेकुलर मतों का विभाजन रोकने हेतु व सांप्रदायिक शक्तियां भाजपा व शिवसेना को पराजित हेतु गठबंधन किया गया है.सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव नें बताया कि, राकांपा व सपा के शीर्ष नेताओं, सपा प्रदेश मुखिया विधायक अबू आसिम आजमी, राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार, गणेश नाइक, नसीम सिद्दीकी द्वारा सांप्रदायिक शक्तियों को रोकनें हेतु कांग्रेस से भी गठनबंधन किये जानें का प्रयास किया गया परंतु कांग्रेसी नेताओं के अड़ियल रवैय्या की वजह से नहीं हो सका है. राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू नें कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, विगत मनपा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी होनें के बावजूद धन व पद की लालच में कांग्रेस नें शिवसेना का महापौर बनाये जानें में मुख्य भूमिका निभाई. मनपा सत्ता में भागीदार रही कांग्रेस द्वारा शहर विकास कार्यों की भारी अनदेखी की गयी है. नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं. जनता कांग्रेस को सबक जरूर सिखाएगी. शहर का सर्वांगीण विकास राकांपा - सपा का एकमेव एजेंडा है. मनपा चुनाव जीतकर सपा - राकांपा का महापौर बिठाया जाएगा. शहर का सर्वांगीण विकास तथा स्वच्छ भिवंडी व सुंदर भिवंडी यही एकमेव लक्ष्य है.

Post a Comment

Blogger