Ads (728x90)


 जिला अस्पताल के बाहर बैठी नव विवाहिता


कन्नौज ( अनुराग चौहान ) शादी के दूसरे दिन ही महिला प्रसव पीडा से परेषान हुई और उसने जिला अस्पताल में षिषु को जन्म दे दिया। यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के सांडी निवासी भोला पुत्र श्रीकृष्ण की शादी 6 मई 2017 को जलालपुर पनवारा क्षेत्र के गांव निवासी युवती से हुई थी। शादी के दूसरे ही दिन महिला प्रसव पीडा से व्याकुल हो उठी। परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां 8 मई की सुबह महिला ने षिषु को जन्म दिया। यह खबर अस्पताल में कौतूहल का विषय बन गई और लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। वहीं महिला का कहना था कि उसके पति का पहले से घर आना जाना था। जबकि युवक के परिजन शादी से पूर्व के संबंध होने की बात से इंकार करते रहे। इसी बात को लेकर अस्पताल के बाहर घंटों पंचायत चलती रही। देरषाम खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे और युवक महिला को अपने घर ले जाने से मना करता रहा।

Post a Comment

Blogger