-कचरे से पटी पड़ी है नालियां, सड़क और गलियो में बहता है पानी
-पहली बारिश में भी नालियां हुई चोंक
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरीमीरजापुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का असर नगर पालिका कर्मियों पर असर नहीं करता है। बरसात होने से पहने नगर की नालियों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से करा लेने के दावे की यहां हवा निकलती दिखलाई दे रही है। सोमवार की भोर में हुई पहली बरसात ने ही नगर पालिका के दावे की पूरी तरह से हवा निकाल कर रख दी है। नगर के क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों की गलियों से लेकर सड़क मार्ग के किनारे स्थित नालियां कचरे और कूड़े से पटी नजर आई जिसका नतीजा यह रहा है कि बरसात का पानी सड़कों पर जमा रहा। इससे जलजमाव का दृश्य बने होने के साथ लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नगर के रोडवेज तिराहा, स्टेशन रोड़, पीलीकोठी, शुक्लहां, संगमोहाल, आवास विकास कालोनी सहित नगर के कई इलाकों में जलजमाव का दृश्य बना रहा। नालियां कचरे से पटी पड़ी रही जिससे बरसात का पानी सड़क पर बहता नजर आया। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मी उपर से कचरा उठाते है, लेकिन मिट्टी आदि मलवे को हटाने की बजाए जस का तस छोड़ देते है जो फिर से नालियों में जाकर बैठ जाता है इससे नालियां पूरी तरह से जहां साफ नहीं हो पाती है वहीं सड़कों पर धूल आदि का गुबार उठने के साथ आसपास के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की शिकायत है कि पालिका द्वारा जलकल, गृहकर आदि का टैक्स तो वसूल किया जाता है लेकिन देखा जाए तो सुविधाओं के नाम पर नागरिकों का खून चूसा जा रहा है। नालियों के अक्सर जाम होने और सड़कों पर जलजमाव का दृश्य बनने के लिए सीधे तौर पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों और नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों से दोषी ठहराते हुए नगर के लोग कहते है कि साफ-सफाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है। नालियों से निकलने वाले मलवे को तत्काल हटाये जाने के साथ सफाई के दौरान पूरी तरह से कूड़े का उठान हो तो नालियों के जाम होने की नौबत ही ना आवे, लेकिन ऐसा न कर सफाई कर्मी लम्बा हाथ मारकर चलते बनते है। किसी-किसी मोहल्ले में सफाई कर्मी कई दिनों तक तो दिखलाई भी नहीं देते है जिससे सफाई वयवस्था चरमरा उठने के साथ आसपास के लोगों को परेशान भी होना पड़ जाता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook