Ads (728x90)

पार्डी ( जिला- उस्मनाबाद), १३ मई : 'तालाब आपके साथ' यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी है । महाराष्ट्र सरकार की योजना ' "तालाब आपके साथ ' का लाभ उठाते हुए अपनी खेती में किसान बालाजी चौधरी ने भारी प्रगति की है । अन्य किसान भी इस योजना का लाभ लेकर प्रगति करें , ऐसा आवाहन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने किया ।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत खेतों के बीच बनाये गये तालाबों में प्लास्टिक स्तरीकरण काम का धनादेश किसान बालाजी चौधरी को प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे । मुख्यमंत्री ने तालाब का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर सहकार मंत्री सुभाष देशमुख, पशु संवर्धन, दुग्ध व्यवसाय, मछली विकास मंत्री महादेव जानकर, विधायक सुजीत सिंह ठाकुर, सांसद रवींद्र गायकवाड़, विभागीय आयुक्त पुरुषोत्तम भापकर, जिलाधिकारी अर वी गमे आदि उपस्थित थे ।
इस योजना के अंतर्गत वाशी ताल्लुका में ३३८ किसानों के आवेदन पत्र ऑन लाइन प्राप्त हुए थे जिनमें से ३२५ आवेदन पत्रों को मंजूरी मिल गई है । अब तक १४५ तालाबों का काम पूरा हो चुका है । १६५ तालाबों का काम जारी है ।

Post a Comment

Blogger