सिनहरकलां में गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस पर निकाले गये रैली के दौरान मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य।
- सिनहरकलांः बच्चो संग गांव भ्रमण कर निकाली रैली
मीरजापुर।(आशीष तिवारी) गंगा हमारी माता है और इन्हे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उक्त बातें मंगलवार को सिटी विकास खण्ड के सिनहरकलां में गंगा सप्तमी को गंगा संकल्प दिवस के रूप में मनाये जाने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि गंगा निर्मलीकरण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार बहुत कुछ कर रही है। ऐसे में गंगा के किनारे बसे हमारी भी जिम्मेदारियां हैं। इस मौके पर सम्बोधित करती ब्लाक कोआर्डिनेटर विभा बिन्द ने कहा कि गंगा न सिर्फ हमारी मां हैं बल्कि मुक्ति का केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि घर में हम गैलन अथवा बोतल में भर गंगा जल रखते हैं हमे तो समूची गंगा ही मिली हैं। ब्लाक कोआर्डिनेटर ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे कभी खुले में शौंच न करें, स्नान करते वक्त साबुन का इस्तेमाल न करें। गंगा के किनारे कूड़े न फेंके। इस मौके पर एडीओ पंचायत विनोद कुमार मौर्य ने भी गंगा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मझवां विधायक समेत स्कूली बच्चों ने गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस पर न सिर्फ गंगा को निर्मल रखने का संकल्प लिया बल्कि गांव में जागरूता रैली निकाल भ्रमण किया। रैली गांव के विभिन्न बस्तियों में भ्रमण की। ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ ही आगत्य अतिथियों व ग्रामीणो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीसी मनीष कुमार, बच्चा यादव, संजय कुमार मौर्येे समेत पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओ के अलावा अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook