भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर महानगरपालिका का सार्वजनिक चुनाव के अवसर पर आचार संहिता के उपलक्ष्य में पूर्ण रूप से अंमल शुरु है.राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार भिवंडी मनपा आयुक्त तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. योगेश म्हसे के आदेशानेुसार भिवंडी उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटिल ,सहायक अधिकारी प्रतिभा वराले के मार्गदर्शन में मुख्य आचार संहिता पथक गठित किया गया है .उक्त पथक द्वारा आदर्श आचार संहिंता पर सख्ती से अमल शुरू है, चुनाव अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई से बेलगाम नेताओं के होश ठिकाने पर आ गए हैं .आचार संहिता पथक ने गत दिनों से आज तक विविि स्धथानों से 388 पोस्टर्स ,664 बॅनर्स ,336 झंडे ,1 होर्डिंग्स ,225 फलक आदि प्रचार सामग्री निकाल कर जब्त की है .तथा पुलिस स्टेशन में तीन मामला दर्ज कराया है .सार्वजनिक चुनाव में मतदारों द्वारा अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मनपा प्रशासन ने शहर के मुख्य दर्शनी भागों पर मतदारों से आवाहन के होर्डिंग लगाए गए हैं .परंतु मनपा के लिए मे.ब्ल्यू.आय.मार्केटींग कंपनी के विज्ञापन ठेकेदार अजित घाडगे ने मनपा प्रशासन को किसी प्रकार की कोई जानकारी न देते हुए होर्डिंग लगायाा था जिसे निकाल दिया गया है तथा सहायक आयुक्त सुनिल भालेराव ने अजित घाडगे के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस में मामला दर्ज कराया है
Post a Comment
Blogger Facebook