Ads (728x90)

प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)- कोतवाली मानधाता के सुजानपुर गांव में बकरी के विवाद में चली गोली जनपद प्रतापगढ़ में कोतवाली मानधाता के अंतर्गत सुजानपुर गांव काफी पुराना रास्ते का विवाद है उसी रास्ते के विवाद में लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो जाते जब से यह मामला चल रहा है इस मामले को लोग वर्चस्व की लड़ाई मान रहे हैं |
कोई भी पक्ष अपने को कम नहीं समझ रहा है इस मौके पर देल्हूपुर पुलिस चौकी के यस आई अजीत शुक्ला के अलावा इंस्पेक्टर मानधाता मौके पर पहुंच गए हैं सूचना मिल रही है की गोली तीन लोगों को लगी है वही चौकी इंचार्ज अजीत शुक्ला का कहना है कि 1 लोगों को गोली लगी है मामला खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है |
आपको बता दें कि सुजानपुर गांव अति संवेदनशील गांव माना जाता है दोनों पक्षों के बीच में कई बार गोलियां चल चुकी हैं पुलिस अपनी कार्यवाही भी करती है मुकदमा भी लिखती है परंतु इस गांव में मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है |
जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम यासिर पुत्र शब्बीर को गोली लगने की सूचना मिल रही है| और कलमा बनो पत्नी आबिद अली का हाथ टूटा है जो अपनी बहन राजियाबेग पत्नी मैनुल्लाह के घर आई हुई थी| साथ ही उनकी बेटियों को भी चोटें आई है खबर लिखे जाने तक यही सूचना प्राप्त हो पायी है |

Post a Comment

Blogger