Ads (728x90)

कन्नौज (अनुराग चौहान ) अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैष्य की अध्यक्षता में नगरीय निकाय पुर्नरीक्षण 2017 में सेक्टर आफीसरांे की नियुक्ति व कार्यसारणी प्रदान करने को लेकर बैठक हुई। बैठक में एडीएम ने सभी सेक्टर आफीसरों को कार्यों से अवगत कराया और आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि 15 मई 2017 तक चलने वाले वोटर सूची के परिसीमन के संबंध में आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ की उपस्थित निर्धारित समय में दर्ज न हो तो तुरंत निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुर्नरीक्षण का कार्य बिना अवकाष के होना है। निर्वाचित नामावली में परिवर्तन, विलोपन या संसोधन गुणवत्तापरक किया जाए। रेण्डम चेक करने के बाद ही नाम घटाया या बढाया जाए। बैठक में सह जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कटियार सहित समस्त सेक्टर आफीसर मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger