-जारी हुआ हेल्फलाइन नंबर
मीरजापुर ( संतोष गिरी ) नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनपद में नगर निकाय चुनाव सेल का गठन किया है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर आशुतोष कुमार शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निरीक्षक ना.पु. मधूप कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है जिनके सहयोगार्थ कांस्टेबल लालजी यादव, रविन्द्र चैहान को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि यह नगर निकाय चुनाव से संबंधित सूचनाएं समय से प्रेषित करेंगे तथा चुनाव से संबंधित समस्त ड्यूटी लगाते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायेगें। इसी के साथ जनता के सहयोग और सुझाव तथा पुलिस बल के समस्याओं के निराकरण के लिए मोबाइल नंबर 9454404023 जारी किया गया है। जिन पर जनता चुनाव से संबंधित सुझाव दे सकती है।
Post a Comment
Blogger Facebook