आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की कड़ी नज़र|
| दंगा विरोधी दल ने शहर में किया मार्च |
भिवंडी। एम हुसेन ।शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल के नेतृत्व में दंगा विरोधी दल ने भिवंडी में मार्च किया | पुलिस दल द्वारा शहर में किए जा रहे मार्च व गस्त से भिवंडी के नागरिकों में चुनाव को लेकर भयमुक्त वातावरण तैयार करने में पुलिस विभाग को बड़ी सहायता मिल रही है | भिवंडी के नागरिक दंगा विरोधी दल को जगह जगह मार्च करते देखने के लिए सड़क के किनारे भीड़ लगा कर जमा हो रहे हैं |
भिवंडी महानगरपालिका चुनाव की पार्श्वभूमि पर किसी प्रकार की अनुचित घटना घटित न हो इसलिए पुलिस विभाग की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में विशेष पुलिस दल तैनात किया जा रहा है | जिसके लिए पुलिस टीम को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है | साथ ही, जगह जगह पुलिस दल की गस्त तथा दंगा विरोधी दल की मार्च कर नागरिकों में भयमुक्त वातावरण तैयार करने का प्रयास ज़ोरों में शुरू है | मंगलवार की दोपहर ठाणे जॉइंट पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे भिवंडी आकर पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, मनपा आयुक्त व चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. योगेश म्हसे के साथ आवश्यक बैठक कर गंभीर मन्त्रणा की | साथ ही साथ चुनाव सम्बंधित तैयारी की विस्तार रूप से जानकारी ली | भिवंडी शहर के विभिन्न संवेदनशील माने जाने वाले 66 मतदान केन्द्रों पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त रखने का आदेश देने के साथ चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है | शहर में कई स्थ्थानों पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी होने के साथ लड़ाई झगड़े होने की शंका है | ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस विभाग द्वारा उस पर कड़ी नज़र रखने का आदेश जॉइंट पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने दिया है | ज्ञात हो कि राज्य में संवेदनशील शहरों की सूची में शामिल भिवंडी शहर में 24 मई को मनपा चुनाव होने वाला है | जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है | इस पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की अनुचित घटना न घटे इसलिए पुलिस यंत्रणा पूरी तरह से सतर्क है | इसी दृष्टीकोण से भिवंडी में पुलिस दल की ओर से शिवाजी चौक, शांतिनगर, गैबीनगर, औचित पाड़ा, नूरीनगर, नागाँव, गायत्रीनगर, वंजारपट्टी नाका, धामनकर नाका, दरगाह रोड सहित अन्य स्थानों पर दंगा विरोधी पुलिस दल के द्वार रूट मार्च शुरू किया गया है | इस मार्च के दौरान भिवंडी डीसीपी मनोज पाटिल, एसीपी नरेश मेघराजानी , एसीपी सैफन मुजावर सहित 400 पुलिस
कर्मचारी व अधिकारियों ने भाग लिए | इस मार्च के दौरान पुलिस दल सुरक्षा कवच तथा शस्त्र से सुसज्जित गस्त को देखने के लिए सड़क के किनारे हजारों नागरिक की भीड़ जमा दिखाई दी | चुनाव के दृष्टिकोण से शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया है | शहर में जगह जगह रोज़ नाकाबंदी, पैट्रोलिंग तथा शांति गस्त शुरू है | आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी जांच कर उचित व कड़ी कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है | ताकि, भिवंडी मनपा के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने में पूर्ण रूप से सफल रहें।
Post a Comment
Blogger Facebook