Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)..अधिवक्ता धनन्जय मिश्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।मुखबिर के सुचना पर हुई शेर अली उर्फ़ सोनू की गिरफ्तारी। कांट्रेक्ट किलर ने की थी अधिवक्ता की हत्या।एक आरोपी अभी भी फरार।एक दर्जन से अधिक मामलो में वांछित था हत्यारोपी शेर अली।भगवा कलर का गमछा पहनकर की गई थी हत्या।हत्या में प्रयुक्त 1 अदद रिवाल्वर,1 अदद सी एम् पी 315 बोर,5 अदद कारतूस,2 जिन्दा कारतूस,मोटरसायकिल और 600 रूपये भी बरामद।।24 अप्रैल को हुई थी अधिवक्ता की हत्या हुइ थी।पुलिस के इस खुलासे पर बडा सवाल खडा करदिया है।
पकडा गया शूटर किसके कहने पर की अधिवक्ता की हत्या पुलिस पर बडा सवाल ?
.अधिवक्ता धन्नजय हत्याकांड खुलासे से असंन्तुष्ट परिजन। परिजनों का आरोप... जिले में खुलेआम घूम रहे है हत्यारोपी।।आरोपियों को पकड़ने की बजाय खानापूर्ति में जुटी है जिले की पुलिस।।पुलिस ने आज ही शूटर शेर अली उर्फ़ सोनू की गिरफ्तारी के बाद किया था अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासे का दावा।बड़ा सवाल आखिर किसके कहने पर शेर अली ने किया था अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा।

Post a Comment

Blogger