Ads (728x90)

ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के तत्वाधान में जनजागरण के लिए निकाला गया नशा मुक्ति कैन्डील मार्च

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मीरजापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सांयकाल नशा मुक्ति अभियान के तहत कैन्डील मार्च व जनजागरण रैली नगर में निकाली गयी। कैन्डील मार्च को मुख्य चिकित्साधिकारी विभू गुप्ता व संस्था के ईचांर्ज बहन बिन्दु दीदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वक्ताओं के कहां कि नशा समाज व परिवार की उन्नति व प्रगति में बाधक है। इससे मुक्ति पाये बिना समाज का विकास संभव नहीं है। नशे के सेवन से न केवल परिवार उजड़ता है बल्कि आस पास का हर परिवार व वातावरण भी प्रभावित होता है। दिनो दिन भयावह होती जा रही स्थिति का मूल्यांकन करते हुए बताया गया कि यदि शीघ्र ही इस पर काबू न पाया गया तो कोई ऐसा परिवार नहीं बचेगा जो नशे की गिरफ्त में न हो। खास कर युवा वर्ग पनप रही नशे की प्रवित्ति को गंभीर बताते हुए इसके रोकथाम और बहिष्कार के लिए प्रबुद्धजनो के साथ-साथ प्रत्येक परिवार के अभिभावकों से भी आगे आने की अपील की गयी। कैन्डील मार्च नगर के डंकीनगंज स्थित ब्रह्माकुमारी कीे स्थनीय शाखा से प्रारंभ होकर चिनिहवा इनारा, पेहटी का चैराहा, घण्टाघर, वासलीगंज, शंकटमोचन मंदिर होते हुए जिला अस्पताल के समीप होकर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी भाई बहन हाथो में नशा मुक्ति अभियान से जुड़ा हुआ तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। जिन पर नशे से होने वाले कुप्रभाव व इससे बचने की सलाह देते हुए श्लोगन अंकित किये गये थे। नगर में निकाली गयी कैन्डील मार्च लोगों में चर्चा का कारण बना रहा और लोग इसे सराहते देखे गये।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger