प्रतापगढ। (प्रमोद श्रीवास्तव) क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न।बाबागंज ब्लाक सभागार में हुई बैठक मुख्य अतिथि एमएलसी कुवंर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया बैठक में बोले की बाबागंज कुण्डा में विकास की लहर चल रही हैं चलती रहेगी।बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने भी कहाँ की राजा भैया के प्रयास से विकास की पहिया तेजी से चल रही हैं चलती रहेगी ।निरंकार मिश्र खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज ने सरकारी योजनाओं के बारे में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानो को दी जानकारी प्रमुख बाबागंज विंन्दू सिंह एवं पूर्व प्रमुख एवं प्रमुख पति हितेश प्रताप सिंह पंकज ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानो का माला पहना कर स्वागत किया ।कहाँ की सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने ग्राम पंचायत की सूची तैयार कर के दे जो भी विकास कार्य होगा उसे कराया जाएगा।जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहाँ की कुण्डा बाबागंज में विकास की नदी बह रहीं हैं बहती रहेगी। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह प्रधान अन्नू सिंह सत्येन्द तिवारी प्रधान रामेश तिवारी प्रधान जर्नादन प्रसाद तिवारी प्रधान मुन्ना मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि झीगुर कमजोरे कोरी प्रधान पुत्र बबलू यादव राजू तिवारी पंकज यादव आनंददेव पाण्डेय सुमित सिंह खेमीपुर हनुमत सिंह राहुल तिवारी युवा नेता राजवर्धन सिंह सुमित सिंह प्रधान पुत्र राजुल पाण्डेय मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र सिंह समेत सैकड़ो ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।
Post a Comment
Blogger Facebook