Ads (728x90)

कन्नौज ( अनुराग चौहान ) ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कृषि भूमि के आवंटन में घोर अनियमितता बरते जाने का खुलासा किया है। ग्रामीणों की मानें तो ग्राम प्रधान ने सुविधा शुल्क के लालच में कई अपात्र ग्रामीणों को भूमि का पट्टा कर दिया। इतना ही नहीं प्रधान ने मृतकों के नाम की पत्रावली तैयार कर कृषि योग्य भूमि आवंटित कर दी। जबकि पात्र ग्रामीण लाभ से वंचित रह गए।

उमर्दा विकास खण्ड के जैनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रधान ने करीब पांच माह पहले भूमि आवंटन की पत्रावली पास करवाई। जिसमें नियम कानून ताक पर रखकर कार्यवाई की गई। ग्रामीणों के अनुसार इसमें शामिल कमला पत्नी राम गोपाल की वर्ष 2000 में मौत हो चुकी है। इसी प्रकार शंभू पुत्र अंगद की 2014 में मौत हो चुकी है। राम प्रकाष पुत्र जमुना की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि इन लोगों के नाम पत्रावली में शामिल हैं। इसके अलावा सरकारी नौकरी और तीन एकड से अधिक भूमि, घर में चार पहिया वाहन वाले कई अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। जिसमें विनोद, विपिन पुत्रगण रामनाथ, अखिलेष पुत्र राम औतार, राजू पुत्र षिव कुमार, मनोज पुत्र कल्लू, राजेष, गुड्डू पुत्रगण बाबूराम, हरिषचन्द्र पुत्र दरियाव, रामचन्द्र पुत्र सूबेदार आदि अपात्र शामिल हैं। ग्राम प्रधान के विरूद्ध लामबंद ग्रामीणों का कहना है कि उपरोक्त मामले की जांच कर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पात्र ग्रामीणों को लाभ दिलाया जाए।

Post a Comment

Blogger