Ads (728x90)

उस्मानाबाद , दि. 13 : आगामी खरीफ फसल से पहले किसानों को अधिक से अधिक किस प्रकार मदद की जा जाए , इसका सुव्यवस्थित नियोजन किया जाना चाहिए । इसी प्रकार सरकार के 'फ्लेगशिप कार्यक्रम" के अंतर्गत सभी काम बारिश से पहले ही योजनाबद्ध तरीके से पूरे कर लिए जाएं । ऐसे निर्देश आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने दिये । उस्मानाबाद जिला के विभिन्न कार्यों को पूरा किये जाने की योजना बनाने के लिए भुम के अल्लमप्रभु मंदिर परिसर सभागार में यह बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में राज्य पशुसंवर्धन व मछली विकास मंत्री तथा उस्मानाबाद के पालक मंत्री महादेव जानकर, सहकार व वस्त्रोद्योग मंत्री सुभाष देशमुख , कामगार व पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री संभाजी पाटिल-निलंगेकर, उस्मानाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष नेताजी पाटिल, सांसद रवींद्र गायकवाड़, विधायक सुजीत सिंह ठाकुर, राहुल माटे, मधुकरराव चव्हाण, राणा जगजीतसिंह पाटिल, ज्ञानराज चौगुले, राज्य के अपर मुख्य सचिव, औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले का समय बहुत महत्वपूर्ण है । आगामी खरीफ फसलों से पहले किसानों को कर्ज कैसे मिल पाये , इस बात पर भी विचार होना चाहिए । फसल बीमा भी होना चाहिए । काम के क्रियान्वयन में पारदर्शिता होनी चाहिए । सरकार द्वारा निर्धारित राशि का समुचित उपयोग होना चाहिए ।

बैठक में विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई जिनमें प्रमुख रूप से स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना , फसल कर्ज पुनर्गठन, राष्ट्रीय दुग्धविकास योजना , बलिराजा चेतना अभियान , मुख्यमंत्री सड़क योजना , तूर दाल खरीदी योजना आदि शामिल थीं ।


Post a Comment

Blogger