मुंबई / संवाददाता, मुंबई महापालिका के अस्पताल में डॅाक्टरो से हुवे मारपीट के बाद केईएम, लोकमान्य टिळक, नायर व कूपर इन अस्पताल में निजी सुरक्षा में बढ़ोतरी करने क निर्णय़ महापालिका प्रशासन ने लिया है. फिलहाल सुरक्षा में लगे 400 सुरक्षा रक्षको के अतिरिक्त 1 मई के बाद और 321 निजी सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. उसके लिए पालिका इन निजी सुरक्षा रक्षकपर 11 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. यह प्रस्ताव महापालिका के स्थायी समिती के सामने पेश किया गया गया है.
मुंबई महापालिकेची केईएम, लोकमान्य टिळक शीव व नायर यह तीन मुख्य अस्पताल है.फिलहाल केईएम अस्पताल में 31, नायर 28, लोकमान्य टिळक अस्पताल में 72 व आर एन कुपर अस्पताल में 23 सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. मात्र पिछले मार्च में रिश्तेदारों द्वारा डॉक्टरो से किये गए मारपीट के बाद फ़ौरन सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया. जल्दबाजी में प्रशासन ने अस्पताल में 400 सुरक्षा रक्षक तैनात किये. जिसके अनुसार केईएम में 112, लोकमान्य टिळक अस्पताल में 104, नायर अस्पताल में 76 व आर. एन. कूपर अस्पताल में 29 निजी सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. इस सुरक्षा व्यवस्था मे महिने के बाद और 321 सुरक्षा रक्षको की बढ़ोतरी की है. इसके पहले नियुक्त किये गए 400 व अब 321 इस तरह कुल 721 सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. यह सभी सुरक्षा रक्षक महाराष्ट्र राज्य सिक्युरिटी कॉर्पोरेशन के है. 1 मई के के बढ़ाये गए 321 सुरक्षा रक्षको में से केईएम अस्पताल में 112 रक्षको के लिए 4 करोड़ 9 लाख, सायन अस्पताल के लिए 104 रक्षको के लिए 3 करोड़ 87 लाख, नायर अस्पताल के 76 रक्षको के लिए 2 करोड़ 64 लाख, और कुपर अस्पताल के 29 रक्षको के लिए 80 लाख इस तरह कुल एक वर्ष में 11 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
मुंबई महापालिकेची केईएम, लोकमान्य टिळक शीव व नायर यह तीन मुख्य अस्पताल है.फिलहाल केईएम अस्पताल में 31, नायर 28, लोकमान्य टिळक अस्पताल में 72 व आर एन कुपर अस्पताल में 23 सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. मात्र पिछले मार्च में रिश्तेदारों द्वारा डॉक्टरो से किये गए मारपीट के बाद फ़ौरन सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया. जल्दबाजी में प्रशासन ने अस्पताल में 400 सुरक्षा रक्षक तैनात किये. जिसके अनुसार केईएम में 112, लोकमान्य टिळक अस्पताल में 104, नायर अस्पताल में 76 व आर. एन. कूपर अस्पताल में 29 निजी सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. इस सुरक्षा व्यवस्था मे महिने के बाद और 321 सुरक्षा रक्षको की बढ़ोतरी की है. इसके पहले नियुक्त किये गए 400 व अब 321 इस तरह कुल 721 सुरक्षा रक्षक तैनात किये गए है. यह सभी सुरक्षा रक्षक महाराष्ट्र राज्य सिक्युरिटी कॉर्पोरेशन के है. 1 मई के के बढ़ाये गए 321 सुरक्षा रक्षको में से केईएम अस्पताल में 112 रक्षको के लिए 4 करोड़ 9 लाख, सायन अस्पताल के लिए 104 रक्षको के लिए 3 करोड़ 87 लाख, नायर अस्पताल के 76 रक्षको के लिए 2 करोड़ 64 लाख, और कुपर अस्पताल के 29 रक्षको के लिए 80 लाख इस तरह कुल एक वर्ष में 11 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook