Ads (728x90)

मीरजापुर। जनपद के समस्त इण्टर कालेजो, महाविद्यालयों, नर्सिंग, मैनेजमेंट, पालिटेक्निक, आईटीआई, मेडिकल कालेज, बीटीसी, लाॅ कालेज एवं दशमोत्तर स्तर के शैक्षणिक संस्थाओं को सूचित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि समस्त प्रकार की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओ द्वारा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आन लाइन आवेदन भरे जाने है। उन्होने बताया कि नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटावेस में आन लाइन सम्मिलित होने के लिए एक जून 2017 से15 जुलाई तक एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु दिनांक एक जून 2017 से 30 जुलाई 2017 तक की अवधि तक निर्धारित की गयी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जानकारी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।




Post a Comment

Blogger