Ads (728x90)

जलालाबाद/कन्नौज  (अनुराग चौहान) अनौगी जेल में बंदियों को लेकर बवाल होना आम बात हो गई है। गत रात पानी को लेकर कैदियों में हाथापाई हो गई। जेलर बीएस त्रिपाठी के आदेष पर बंदी रक्षकों ने मामले को रफा दफा किया। जेल में निरूद्ध कैदियों के बीच पानी को लेकर हुई मारपीट से जेल प्रषासन सजग हो गया है।

गौरतलब है कि जलालाबाद डार्क जोन में है। जहां लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है। जिससे जेल सहित क्षेत्रों में लगे सबमर्सिवल पम्पों से पानी की जगह हवा निकलने लगी है। जिला जेल में पानी की एक बडी टंकी तथा आठ छोटे सबमर्सिबल पम्प सहित एक दर्जन से अधिक इण्डिया मार्का हैंडपंप लगे हैं लेकिन वह बंदियांे को पानी की पूर्ति करने में असफल साबित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि बाहर खेतों में लगे ट्यूबवेलों से जेल में पानी की पूर्ति की जा रही है। जेल तंत्र ने पूरे मामले से जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। जिला जेल अनौगी में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।

-

Post a Comment

Blogger