थाना दिवस में निर्देषित करते डीएम व एसपी
कन्नौज, हिन्दुस्तान की आवाज, ( अनुराग चौहान )
कन्नौज। थाना ठठिया में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद व पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान आई दो षिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाने आने वाले पीडितों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी आम जन से अच्छा बर्ताव करें। जिससे जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो। उन्होंने कहा कि थाने पहुंचने वाले हर पीडित की सुनवाई जरूर की जाए। चाहे उसकी समस्या छोटी हो या बडी। किसी भी फरियादी के साथ अभद्रता या अमर्यादित भाषा में बात नहीं की जाए। थानाध्यक्ष अजयराज वर्मा को निर्देषित करते हुए कहा कि रात्रि गष्त ड्यूटी में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। सभी सिपाहियों की बीट बुक प्रतिदिन चेक की जाए।
Post a Comment
Blogger Facebook