Ads (728x90)


-समस्याओं, घटनाओं का सात दिनों में निस्तारण सुनिश्चित हो

मीरजापुर ( संतोष देव गिरी ) पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी थानो के बिट आरक्षियों के बिट बुक का निरीक्षण किया व उनकी जानकारी की जाॅच की गयी। बिट आरक्षियों को उनके बिट के बारे में जानकारी तथा बिट बुक में अंकित सूचना के आधार पर ए, बी, सी ग्रेड प्रदान किया गया। बिट बुक निरीक्षण हेतु आने वाले समस्त आरक्षियों को एसपी ने निर्देशित करते हुए कहां कि वह अपने-अपने बिट में लगातार भ्रमणशील रह कर वहां के विवादों समस्याओं एवं अन्य आपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहां कि अपने बिट में लगातार क्रियाशील रहकर पुलिस तंत्र को मजबूत बनाये। जिससे अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाया जा सके। बिट आरक्षियों को भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलो में भूमि विवाद के निस्तारण के लिए बनाये गये प्लान के अनुसार कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अपराधों के रोक थाम हेतु बिट व्यवस्था अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। बिट आरक्षियों को सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए उनके बिट के महत्वपूर्ण व्यक्तियों, मसलन प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सदस्य व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर संरक्षित करने तथा अपराधी किस्म के व्यक्तियों का विवरण व उनके द्वारा पूर्व में किये गये अपराधों का विवरण अपने बिट बुक में अंकित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने कहां की वह अपने-अपने क्षेत्र में जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने एवं घटित होने वाली घटनाओं का सात दिनों में निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।





Post a Comment

Blogger