एडीएम को ज्ञापन सौंपते नवाब सिंह यादव व अन्य
-पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख ने पुनः जांचकर कार्रवाई की मांग की
कन्नौज। मतदाता अभियान में बीएलओ द्वारा अल्प संख्यक समुदाय और समाजवादी पार्टी से जुडे लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने को लेकर सपा पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता के दबाव में लोकतंत्र का गला घोटने में लगे हैं वह जान लें कि यह जनता है। जिसने तुम्हे सत्ता पर बैठाया है, वहीं जनता आने वाले समय में सत्ता से बेदखल भी कर देगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से इस कार्य में लगे लोगों पर सख्त कार्रवाई करके मतदाता सूची को पुनः सही करवाए जाने का आग्रह किया। इस दौरान विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर अमित मिश्रा, सतेन्द्र यादव, भोले कुरैषी, उदयवीर यादव, शेखर गिहार, अमित दुबे, मसूद अहमद, भुट्टो मुदस्सर, आसिफ खां, वीरपाल सभासद, देवराज यादव, संजीव मिश्रा, अन्नू तिवारी, रमेष यादव, ब्रजेष कटियार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook