Ads (728x90)


- रैली निकाल लोगो को किया जागरूक


जिगना। छानबे विकास खण्ड के गोगांव में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस मनाया गया। मंगलवार को मनाये गये कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय ग्रामीणों संग गंगाघाट पहुंच कर न सिर्फ साफ-सफाई कि बल्कि बच्चों संग गांव में रैली निकाल लोगों को गंगा के प्रति सचेष्ट किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर हुए कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में उमड़े ग्रामीणों को सम्बोधित करती ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह ने कहा कि गंगा हमारी माता के समान हैं। इन्हे साफ-सुथरा रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कभी भी गंगा के किनारे गंदगी न करें और न किसी को करने दें। ग्राम प्रधान ने कहा कि गंगा के किनारे किसी भी दशा में कूड़ा-करकट न फेंके। उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान करते वक्त साबुन का कत्तई इस्तेमाल न करें। इस मौके नागेन्द्र सिंह, राजन, अली, अनिल यादव, लालजी शर्मा के साथ ही प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अध्यापिका के अलावा स्कूली बच्चे मौजूद रहे।





Post a Comment

Blogger