हिन्दुस्तान की आवाज़ ब्यूरो चीफ़, बांदा।(सन्तोष कुशवाहा)।
बांदा सांसद की मौजूदगी में भारत सरकार की एडिप योजना के तहत विककास खण्ड स्तर पर कैम्प लगा कर दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण का वितरण किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी पीके पाठक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बांदा नें बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के तहत विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगा कर दिव्यांगजनों को निःशुल्क बांदा सासद भैरो प्रसाद मिश्रा की मौजदूगी में वितरित किये जायेगे। उपकरण का वितरण 18 मई 2017 को जिला क्रीड़ा स्टेडियम बांदा में व विकास खण्ड़ बडोार खुर्द, महुआ में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कैंप आयेाजित किया गया है। 19 मई 2017 को नरैनी व विसण्ड़ा ब्लाक परिसर में तथा 21 मई 2017 को कमासिन और बबेरू विकास खण्ड में कैंप का आयेाजन होगा। विकास खण्ड़ विसण्डा, बबेरू में 3 बजे से 6 बजे संाय तक जब कि कमासिन ब्लाक में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कैंप चलेगा। 9 मई व 9 सितम्बर 2016 को एलिम्को कानपुर के द्वारा चयनित दिव्यांगजनों से अपील की गयी है कि वह उक्त तिथियों मे ंनियत स्थानों से उपकरण प्राप्त कर लें।
बांदा सांसद की मौजूदगी में भारत सरकार की एडिप योजना के तहत विककास खण्ड स्तर पर कैम्प लगा कर दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण का वितरण किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी पीके पाठक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बांदा नें बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के तहत विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगा कर दिव्यांगजनों को निःशुल्क बांदा सासद भैरो प्रसाद मिश्रा की मौजदूगी में वितरित किये जायेगे। उपकरण का वितरण 18 मई 2017 को जिला क्रीड़ा स्टेडियम बांदा में व विकास खण्ड़ बडोार खुर्द, महुआ में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कैंप आयेाजित किया गया है। 19 मई 2017 को नरैनी व विसण्ड़ा ब्लाक परिसर में तथा 21 मई 2017 को कमासिन और बबेरू विकास खण्ड में कैंप का आयेाजन होगा। विकास खण्ड़ विसण्डा, बबेरू में 3 बजे से 6 बजे संाय तक जब कि कमासिन ब्लाक में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कैंप चलेगा। 9 मई व 9 सितम्बर 2016 को एलिम्को कानपुर के द्वारा चयनित दिव्यांगजनों से अपील की गयी है कि वह उक्त तिथियों मे ंनियत स्थानों से उपकरण प्राप्त कर लें।
Post a Comment
Blogger Facebook