शिवम् गुप्ता विशेष संवाददाता हिन्दुस्तान की आवाज कन्नौज / सौरिख
सौरिख स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चपरासी का के पद पर संबिदा पर काम कर रहे राकेश बाल्मीक उम्र 40 पुत्र रामेस्वर बाल्मीक निवासी संजय नगर सौरिख जनपद कन्नौज की स्कार्पियो की टक्कर से कल मौत हो गयी थी। और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भी करा दिया और उसकी रिपोर्ट भी आएगी उसके बाद परिबाजनो ने मुआबजे को लेकर कल शाम 6 बजे मृतक के घर के बाहर जाम लगा दिया।जाम की सुचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया मगर जाम नही खुला उसके बाद रात 9 बजे छिबरामऊ सौरिख सकरावा तिराहा पर जाम लगा दिया उसके बाद बड़े अधिकारियो को सूचना दी गयी और मौके पर सीओ छिबरामऊ सोमेंद्र कुमार नेगी व् sdm उदयबीर सिंह पहुँच गए और काफी समझाया मगर जाम न खुला उनकी एक ही मांग थी कि गाड़ी पकड़ो और गाड़ी का ड्राइवर व् नगड मुआवजा जो कि हो नही सकता था उसके बाद रात 12 : 30 पर जिले के कप्तान हरीश चंद्र मौके पर पहुंचे और अस्वासन दिया कि गाड़ी को कल सुबह तक पकड़ लिया जायेगा तव जाकर रात एक बजे जाम खुला।
मगर सुबह गाड़ी न पकडे जाने पर उन लोगो ने 9 बजे फिर से सौरिख छिबरामऊ सकरावा तिराहा पर जाम लगा दिया जिससे फिर बही हालात हो गए और उच्चा धिकारिओ को फिर आना पड़ा उच्चाधिकारिओ ने फिर समझाया मगर लोगों को समझ में ही नही आ रहा था उनका कहना था कि जो भी आर्थिक सहायता करनी है अभी करो तभी जाम खुलेगा बरना नही खुलेगा। अधिकारिओ को समझाते समझाते काफी समय हो गया उसके बाद अधिकारिओ ने कई थानो का फोर्स भी बुला लिया जिससे कि किसी भी घटना से निपटा जा सके। उसके बाद नगर के कई बरिष्ठ नागरिकों ने कुछ कुछ रूपए इकठ्ठा कर 20000 हजार रूपए परिवार बालों को दाह संस्कार के लिए दिए और अधिकारिओ ने अस्वासन दिलाया कि सरकार की तरफ से मृतक की पत्नी को नौकरी व् अधिक से अधिक आर्थिक सहायत दिलाई जायेगी। और उधर पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बरतते हुए गाड़ी को भी पकड़ लिया और ड्राइबर की भी तलास जरी है जव ये सब उन लोगों को बताया तव जाकर एक बजे के बाद जाम खुला जाकर इसी बीच अधिकारिओ व् परिवार के लोगों के बीच काफी नोक झोक भी हुई।
Post a Comment
Blogger Facebook