प्रतापगढ़ ।(प्रमोद श्रीवास्तव)आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सोमदत्त मौर्य की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें श्री मौर्य ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 21 जून 2017 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम इस वर्ष लखनऊ में आयोजित होगा। जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं भाग लिया जायेगा। इस आयोजन में लगभग 50 हजार लोगों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम करीब 1 घंटे के योग आशन निर्धारित कार्यक्रम सुबह 07 से 08 बजे के मध्य कराये जायेगे। इस चुनौती पूर्ण लक्ष्य के सापेक्ष जनपद से 15 से 25 वर्ष के छात्र/छात्राओं और अन्य नागरिकों का भी चिन्हांकन किया जायेगा। सभी जनपदों से 200 छात्र/छात्रायें लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेेगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जनपद व मण्डल स्तर पर उक्त दिनांक को प्रातः 07 से 08 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न होेगे। वर्णित परिस्थित कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मण्डल स्तर पर व तत्पश्चात् प्रत्येक जनपद स्तर एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये है। आज के इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वामीनाथ, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री अवधेश यादव, आर्ट आॅफ लिविंग, पतांजलि, ब्रम्हकुमारी, राम चन्द्र मिशन, नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु भावी रणनीति पर परिचर्चा की गयी।
Post a Comment
Blogger Facebook