3185 कर्मचारियों को चुनाव में लगाया जाएगा, 8 सुरक्षा चेक पोस्ट तथा 72 सीसी टीवी कैमरा से होगी निगरानी।
भिवंडी। एम हुसेन । आगामी 24 मई को होने वाले भिवंडी मनपा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर शुरू है। भिवंडी मनपा के 23 प्रभागों में कुल 90 सीट के लिए होने वाले मनपा चुनाव में 637 मतदान केंद्र बनाकर 3185 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । जिसमे 21 प्रभाग वार्ड में 4 प्रत्याशी तथा 2 प्रभाग वार्ड में तीन तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस कर्मी एवं एक होमगार्ड सहित कुल 1274 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है ।
भिवंडी मनपा का यह चौथा सार्वजनिक चुनाव 24 मई 2017 को हो रहा है।पहली बार चुनाव में चार चार का पैनल बनाया गया है। 90 सदस्यों के लिए कुल 23 प्रभाग बनाए गए हैं।पैनल पद्धति के इस चुनाव में 21 प्रभागों में चार सदस्य और दो प्रभाग में तीन-तीन सदस्य रहेंगे। इन प्रभागों में 45 पुरुष व 45 महिला सदस्य रहेंगी। अनुसूचित जाति के तीन पुरुष एवं दो महिलाएं, अनुसूचित जनजाति के लिए एक पुरुष एवं एक महिला, पिछड़ा वर्ग के 24 पुरुष एवं 12 महिला और सर्वसाधारण के लिए 62 स्थान आरक्षित रखा गया है। 23 प्रभागों में कुल चार लाख 79 हजार 253 मतदाता हैं। इनमें दो लाख 91 हजार 991 पुरुष मतदाता, एक लाख 87 हजार 260 महिला मतदाता एवं दो अन्य (तृतीय पंथी) मतदाता हैं। जिसमे वार्ड प्रभाग क्रमांक 18 में सबसे अधिक पुरुष मतदातासँख्या 17,025 तथा वार्ड प्रभाग क्रमांक 06 में13 हजार 226 सबसे अधिक महिला संख्या वाला वार्ड है। इसी प्रकार सबसे कम पुरुष वाला वार्ड 22 में 9 हजार 287 तथा सबसे कम महिला मतदाता वाला वार्ड क्रमांक 3 में केवल 5 हजार 235 माहिला मतदाता है। सबसे अधिक मतदाता 28 हजार 040 मतदाता वार्ड क्रमांक 18 में तथा सबसे कम मतदाता 14 हजार 949 मतदाता वार्ड क्रमांक 3 में है। मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर मनपा आयुक्त तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.योगेश म्हसे द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 637 मतदानकेंद्र बनाए गए हैं। सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए 3185 कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस कर्मी एवं एक होमगार्ड सहित कुल 1274 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
ठाणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने मनपा आयुक्त व चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.योगेश म्हसे सहित पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील के साथ बैठक करके चुनाव के संदर्भ में जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिया है। 24 मई को मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए शहर के 66 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखने का आदेश दिया है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। भयमुक्त मतदान करने के लिए पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर के नेतृत्व में दंगल विरोधी टीम के साथ लगभग 400 पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लांग मार्च किया जा रहा है जिससे भय मुक्त वातावरण में मतदान होने के लिए मतदाताओं में विश्वास बढा है।
भिवंडी मनपा का यह चौथा सार्वजनिक चुनाव 24 मई 2017 को हो रहा है।पहली बार चुनाव में चार चार का पैनल बनाया गया है। 90 सदस्यों के लिए कुल 23 प्रभाग बनाए गए हैं।पैनल पद्धति के इस चुनाव में 21 प्रभागों में चार सदस्य और दो प्रभाग में तीन-तीन सदस्य रहेंगे। इन प्रभागों में 45 पुरुष व 45 महिला सदस्य रहेंगी। अनुसूचित जाति के तीन पुरुष एवं दो महिलाएं, अनुसूचित जनजाति के लिए एक पुरुष एवं एक महिला, पिछड़ा वर्ग के 24 पुरुष एवं 12 महिला और सर्वसाधारण के लिए 62 स्थान आरक्षित रखा गया है। 23 प्रभागों में कुल चार लाख 79 हजार 253 मतदाता हैं। इनमें दो लाख 91 हजार 991 पुरुष मतदाता, एक लाख 87 हजार 260 महिला मतदाता एवं दो अन्य (तृतीय पंथी) मतदाता हैं। जिसमे वार्ड प्रभाग क्रमांक 18 में सबसे अधिक पुरुष मतदातासँख्या 17,025 तथा वार्ड प्रभाग क्रमांक 06 में13 हजार 226 सबसे अधिक महिला संख्या वाला वार्ड है। इसी प्रकार सबसे कम पुरुष वाला वार्ड 22 में 9 हजार 287 तथा सबसे कम महिला मतदाता वाला वार्ड क्रमांक 3 में केवल 5 हजार 235 माहिला मतदाता है। सबसे अधिक मतदाता 28 हजार 040 मतदाता वार्ड क्रमांक 18 में तथा सबसे कम मतदाता 14 हजार 949 मतदाता वार्ड क्रमांक 3 में है। मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर मनपा आयुक्त तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.योगेश म्हसे द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 637 मतदानकेंद्र बनाए गए हैं। सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए 3185 कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस कर्मी एवं एक होमगार्ड सहित कुल 1274 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
ठाणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने मनपा आयुक्त व चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.योगेश म्हसे सहित पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील के साथ बैठक करके चुनाव के संदर्भ में जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिया है। 24 मई को मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए शहर के 66 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखने का आदेश दिया है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। भयमुक्त मतदान करने के लिए पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर के नेतृत्व में दंगल विरोधी टीम के साथ लगभग 400 पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लांग मार्च किया जा रहा है जिससे भय मुक्त वातावरण में मतदान होने के लिए मतदाताओं में विश्वास बढा है।
Post a Comment
Blogger Facebook