Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष तिवारी) पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक गोष्ठी आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल नगर व सर्किल ऑपरेशन के थानों एवं चैकियों में पड़ने वाले वाले सभी गांव की भौगोलिक, सामाजिक एवं राजनैतिक स्थिति तथा यातायात व्यवस्था की जानकारी ली गई। क्षेत्राधिकारी नगर एवं ऑपरेशन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने सर्किल की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से कई निर्देश दिए गए जिनमें रात्रि गश्त की कार्यवाही, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, बीट प्रणाली को मजबूत बनाए एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने पर विशेष बल दिया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थानाध्यक्ष समय से अपने कार्यालयों में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनें एवं उसका निराकरण कराएं राजस्व से संबंधित मामलों का तहसील दिवस एवं समाधान दिवस के माध्यम से निराकरण कराए। जमीन से संबंधित विवादों में मौके पर जाकर विवादित संपत्ति की फोटोग्राफी कराएं एवं भूमि विवाद रजिस्टर में विवरण अंकित करते हुए फोटोग्राफी चस्पा कर दोनों पक्षों का हस्ताक्षर बनवाये जाएं। किसी भी घटना के होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर वहां की वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आशुतोष शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अरविंद मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर बृजेश कुमार त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पी सिंह उपस्थित थे।

पुलिस रोस्टर के अनुसार होगी सुनवाई


मीरजापुर। (आशीष तिवारी)पुलिस अधीक्षक द्वारा जन सुनवाई हेतु जनपद के राजपत्रित अधिकारी गण की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है जो निर्धारित रोस्टर के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ उनके कार्यालय में उपस्थित रहकर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराएंगे। किन्हीं कारणों से किसी राजपत्रित अधिकारी के जनपद के बाहर होने पर उनके लिंक अधिकारी उनके स्थान पर जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के साथ रह कर जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण की कार्यवाही कराएंगे।



Post a Comment

Blogger