रिपोर्टर मतीन मोहम्मद।
भाजपा की फायर ब्राण्ड नेता डा.साध्वी प्राची ने आज दोपहर को अचानक सफीपुर की सरजमीं पर क़दम रखा जिसकी भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई सूचना नही थी ॥
सूचना मिलते ही भाजपा नेता व चेयरमैन पति हरिशरण लाला व विजय कुमार गुप्ता समेत सैकडो कार्यकर्ता स्वागत मे उपस्थित हो गये ,जिसमे भाजपा की फायर ब्राण्ड नेता को माला पहनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं मे होड़ मची रही ॥
अपने स्वागत मे भरी भीड़ देखकर साध्वी प्राची ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया ॥वही कम समय मे स्वागत के अच्छे इंतजाम देखकर चेयरमैन पति की जमकर तारीफ की ,पत्रकारों से बात करने पर साध्वी पर्ची ने कहा की यदि इस बार उत्तर प्रदेश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार न बनती तो उत्तर प्रदेश
पकिस्तान बन जाता और कैरेना जैसे हालात हो जाते ॥
इसी क्रम मे सफीपुर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद बोलते हुये कहा की भाजपा के द्वारा भेजे गये प्रतिनिध को विधान सभा के चुनाव मे चुनकर बिल्कुल सही निर्णय लिया है और कहा की मै सफीपुर की जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहुगी और सफीपुर के विकास मे अपना पूरा योगदान देती रहुगी ॥
चेयरमैन पति व भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता ने किया जोरदार स्वागत
सफीपुर मे विकास के योगदान मे मदद का दिया आश्वसन
भाजपा की फायर ब्राण्ड नेता डा.साध्वी प्राची ने आज दोपहर को अचानक सफीपुर की सरजमीं पर क़दम रखा जिसकी भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई सूचना नही थी ॥
सूचना मिलते ही भाजपा नेता व चेयरमैन पति हरिशरण लाला व विजय कुमार गुप्ता समेत सैकडो कार्यकर्ता स्वागत मे उपस्थित हो गये ,जिसमे भाजपा की फायर ब्राण्ड नेता को माला पहनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं मे होड़ मची रही ॥
अपने स्वागत मे भरी भीड़ देखकर साध्वी प्राची ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया ॥वही कम समय मे स्वागत के अच्छे इंतजाम देखकर चेयरमैन पति की जमकर तारीफ की ,पत्रकारों से बात करने पर साध्वी पर्ची ने कहा की यदि इस बार उत्तर प्रदेश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार न बनती तो उत्तर प्रदेश
पकिस्तान बन जाता और कैरेना जैसे हालात हो जाते ॥
इसी क्रम मे सफीपुर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद बोलते हुये कहा की भाजपा के द्वारा भेजे गये प्रतिनिध को विधान सभा के चुनाव मे चुनकर बिल्कुल सही निर्णय लिया है और कहा की मै सफीपुर की जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहुगी और सफीपुर के विकास मे अपना पूरा योगदान देती रहुगी ॥
Post a Comment
Blogger Facebook