अपने कंटेंट कैटालॉग में एक अन्य प्रादेशिक भाषा को शामिल किया
मुंबई, 17 मई 2017: कुछ साल छोटी या उम्र के एक बड़े अंतर के साथ काफी बड़ी? परिवार द्वारा अरेंज किया गया एक प्यारा सा रोमांस या फिर छिप-छिप कर होने वाला अफेयर? एक मध्यमवर्गीय एवं औसत संयुक्त गुजराती परिवार का यह असमंजस सोनी लिव पर भारत के पहले गुजराती रॉम-कॉम वेब सिरीज ‘कचो पापड़ पाको पापड़’ के अंदाज को परिभाषित करता है।इस शो के साथ सोनी लिव, जोकि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (एसपीएन) का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, ने अपने प्रादेशिक कंटेंट कैटलॉग में एक और समावेश किया है। इस साल पहले इसके द्वारा मराठी वेब सिरीज योलो की पेशकश की गई थी। दर्शकों को उनके लिये उच्च गुण्रावत्तायुक्त, जुड़ावयोग्य मनोरंजन प्राप्त करने का मौका देते हुये सोनी लिव ने एक बार फिर -‘ वी लिव टू एन्टरटेन.’ के अपने वादे को पूरा किया है।
यह रोमांचक वेब सिरीज 19 मई से सोनी लिव के वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी। यह सिरीज 12 सप्ताह तक दिखाई जायेगी। इसके प्रत्येक एपिसोड 6-8 मिनट के हैं और हर शुक्रवार को एक नया एपिसोड रिलीज किया जायेगा। सोनी लिव के यूजर्स के पास पूरी वेब सिरीज को सब्सक्राइब करने करने का विकल्प भी होगा।
इस गुजराती वेब सिरीज में ऐसी कई घटनायें हैं, जो आपाको हंसाने का वादा करती हैं। यह कंटेंट और कलाकारों का परफेक्ट संयोजन है, जो आपाको अपने स्क्रीन से बांध कर रखना सुनिश्चित करता है। इसमें रूपा दिवाटिया, प्राताप सचदेव और भक्ति राठौड़ प्रमुख भूमिकायें निभा रहे हैं। ‘कचो पापड़ पाको पापड़’ की कहानी एक मनियार परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
परिवार की एक अनूठी काबिलियत है और वह है हर साधारण मसले को असाधारण बनाने की चुनौती बनाने की। इसकी शुरूआत तब होती है, जब उनका बेटा विपुल एक लड़की को अपने परिवार से मिलवाने के लिये घर लेकर आता है। वह लड़की उम्र में विपुल से बड़ी है। हालांकि, समस्या उस समय और जटिल हो जाती है, जब एक लड़की, जो उम्र में विपुल से काफी छोटी है, परिवार के सामने विपुल के लिये प्यार का इजहार करती है और शादी की इच्छा जाहिर करती है।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्रा. लिमिटेड के ईवीपी और हेड- डिजिटल बिजनेस उदय सोढ़ी ने कहा, ‘’प्रादेशिक कंटेंट की खपत तेजी से बढ़ रही है और तेज इंटरनेट स्पीड तक पहुंच के साथ यह विकास एक नये मुकाम पर पहुंच रहा है। इस उभरती मांग को पूरा करने के लिये सोनी लिव में हमने भारत की पहली गुजराती
रॉम-कॉम वेब सिरीज ‘कचोपापड़पाकोपापड़’ को लॉन्च करने का फैसला किया है। यह शो हमारे दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करता है। हम दर्शकों को भागीदारी पूर्ण और भरोसेमंद कंटेंट उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत रहते हैं। इन कार्यक्रमों को खासतौर से उनकी मनोरंजन और भाषायी प्राथमिकताओं के अनुसार बनाया गया है। हमें उम्मीद है कि यह सिरीज हमारे दर्शकों को पसंद आयेगी। यह हमारे बिजनेस की विभिन्न पहलों में से एक है।‘’
Post a Comment
Blogger Facebook